Mumbai Rain :भारी बारिश के साथ समुद्र में High Tide,उठ रहीं ऊंची-ऊंची लहरें | वनइंडिया हिंदी

2020-08-06 551

Life has been disturbed due to heavy rains in Mumbai for the last few days. People are in bad condition due to rain. Roads are submerged, local trains are closed. On Wednesday, strong winds moved at a speed of 107 km per hour. With this, the Indian Meteorological Department has said that heavy rains will continue in Mumbai and its surrounding areas. There was a high tide in the sea on Thursday afternoon. During this time, 4.33 meters high waves are rising. Due to rain, 34 roads have been closed due to floods in Kolhapur.

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है. बारिश के चलते लोगों का बुरा हाल है. सड़के डूबी हैं, लोकल ट्रेनें बंद हैं. बुधवार को 107 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी. वहीं गुरुवार दोपहर समुद्र में हाईटाइड आया. इस दौरान 4.33 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं.वहीं बारिश के कारण कोल्हापु में बाढ़ से 34 सड़कें बंद हो गई हैं

#Mumbairain #MumbaiWeather #PMModi